भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन! B.sc, B.tech पास लड़कियां बेचती हैं चाय, सेंसर से चाय की क्वालिटी चेक की जाती है

1453
B.sc or B.tech pass girls sell tea at bhopal railway station

कहते हैं न कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। चाहे काम कोई भी हो उसे लगन और मेहनत के साथ किया जाए तो उसमे कामयाबी तो मिलती हीं हैं साथ में समाज में अपनी एक अलग पहचान भी बनती है। आज हम आपको कुछ ऐसी लड़कियों से रूबरू कराने वाले हैं जिन्होंने अच्छी खासी डिग्रियों को प्राप्त करके चाय बेचना शुरू किया है।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते नजर आती हैं लड़कियां

बता दें कि, भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों के सुविधा के लिए ऑन पेमेंट टी जैसी एक अच्छी सुविधा शुरू की है। जिसमे बीएससी और बीटेक की हुई खूबसूरत लड़कियां यात्रियों को चाय पिलाती नजर आती हैं। साथ हीं चाय देने से पहले चाय की क्वालिटी को मशीन के जरिए चेक करने की सुविधा दी गई है।

पूरे पैशन के साथ यहां काम करती हैं लड़कियां

भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर चाय बेचने वाली लड़कियां इस काम को करना अपना पैशन मानती हैं।इनको चाय बेचने में बिल्कुल भी झिझक महसूस नहीं होती है। जब आप भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर जायेंगे, तो यहां आपको कई लड़कियां चाय बेचते हुए नजर आ जायेंगी।

बता दें कि, इन लड़कियों का एक ड्रेस कोड भी होता है। ये रेड कलर की टीशर्ट पहनी होती हैं और इनके सिर पर टोपी और इनके हाथ में वॉकी-टॉकी लिए होती हैं।

B.sc or B.tech pass girls sell tea at bhopal railway station

यूनिफॉर्म में होता है हिडन कैमरा

जहां एक तरफ देश के कई लोग चाय बेचना एक छोटा काम समझते है और इसे करना अपना बेज्जती समझते हैं वहीं भोपाल स्टेशन पर हाई एजुकेटेड लड़कियां चाय बेचना अपना पैशन मानती हैं। ये लड़कियों अपने यूनिफॉर्म में होती हैं। इनके सुरक्षा को देखते हुए इनके यूनिफॉर्म में एक हिडन कैमरा भी लगा होता है जो सबकुछ रिकॉर्ड करता है। साथ हीं इनको वेंडर लाइसेंस दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- महीने का बिजली बिल कम करने के लिए अपनाएं यह जरुरी टिप्स, अधिक पैसे नहीं होंगे खर्च

चाय की क्वालिटी को एक सेंसर मशीन के द्वारा किया जाता है चेक

भोपाल स्टेशन पर चाय बेचने वाली ये लड़कियां चाय में पैक्ड पानी को हीं डालती करती हैं। इसके अलावा चाय की क्वालिटी को चेक करने के लिए एक सेंसर मशीन का उपयोग किया जाता है। फिर चाय की क्वालिटी चेक करने के बाद यूवी सैनिटाइजिंग मशीन से चाय के कप को सैनेटाइज किया जाता है तब यात्रियों को चाय दी जाती है।

B.sc or B.tech pass girls sell tea at bhopal railway station

धीरे- धीरे देश के सभी स्टेशनों पर इस योजना को लागू करने की चल रही है बात

भोपाल स्टेशन पर इस प्रकार की व्यवस्था यात्रियों के लिए बेहद हीं सुविधाजनक है। क्योंकि जहां एक तरफ लोग स्टेशन के चीजों को खाने से कतराते हैं वहीं स्टेशन पर इस प्रकार की व्यवस्था जहां चाय की क्वालिटी चेक करके दी जा रही हो बेहद हीं सराहनीय है। अब इस योजना को इराटरसी स्टेशन पर भी लागू की जाएगी तथा देश में सभी स्टेशनों पर जल्द हीं इस योजना को लागू करने की बात की जा रही है।

7 COMMENTS

  1. I have been looking for articles on these topics for a long time. baccarat online I don’t know how grateful you are for posting on this topic. Thank you for the numerous articles on this site, I will subscribe to those links in my bookmarks and visit them often. Have a nice day

  2. Your site visitors, especially me appreciate the time and effort you have spent to put this information about Search Engine Optimization together. Here is my website xrank.cyou for something more enlightening posts about this subject.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here