कहते हैं न, इंसान को मेहनत करना और कोशिश करना कभी छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि यही कोशिश और मेहनत के बदौलत हम दुनिया बदल सकते हैं।
आज हम बात करेंगे महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे के रहने वाले उमेश देवकर (Umesh Devkar) की, जिन्होंने अच्छी नौकरी मिलने के बावजूद भी और आगे बढ़ने के जज्बे को बरकरार रखा तथा हमेशा इसके लिए कोशिश करते रहें। आज वे खुद की होम डिलीवरी कंपनी खोल अच्छी कमाई कर रहे हैं।
ठेले पर सब्जियां बेच की शुरुआत
बता दें कि, उमेश (Umesh Devkar) ने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी पाने में सफल रहे लेकिन साथ हीं खुद का काम शुरू करने के लिए भी कोशिश करते रहें। शुरुआती दौर में तो उन्होंने ठेले पर सब्जियां बेचना शुरू किया लेकिन लगातार मेहनत कर जल्द हीं उन्होंने उसे एक होम डिलीवरी कंपनी के रूप दे दिया।

2.5 करोड़ रुपए का है टर्नओवर
उमेश ने पहली बार साल 2017 में भांडुप में एक सोसाइटी के बाहर अपना ठेला लगाकर सब्जियां बेची थी लेकिन अब पिछले 4 साल से वे अपना एक स्टार्टअप चला रहे हैं, जिसका नाम उन्होंने ‘फार्म टु होम’ दिया हुआ है।
इस स्टार्टअप के जरिए वो फल, सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। अगर कमाई की बात करे तो इनका सालाना टर्नओवर करीबन 2.5 करोड़ रुपए का हैं।
लोगों को दे रहे हैं रोजगार
सब्जियां बेचते के साथ हीं साथ उमेश (Umesh Devkar) ने खेती को भी अपनाया हुआ है। जिस कारण आज के समय में उनकी कमाई हो रही है और वे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देने का काम भी कर रहे हैं।

अन्य किसानों की कर रहें हैं मदद
उमेश अपनी खेती के बदौलत आसपास के इलाके में एक अच्छी पहचान बना चुके हैं। वे अब आसपास के इलाकों के किसानों की खेती में सहायता भी करते है।
बता दें कि, उन्होंने (Umesh Devkar) अपनी टीम में करीब 30 लोगों को काम के लिए रखा है, जो खेती से लेकर मार्केटिंग में उनकी मदद करते हैं।
No video available HD 55% 49:36. BANGBROS If You Love Big Ass, This
Alexis Texas Porno Is For You! Like Dislike Close. 2 years ago.
XVideosRed. No video available. HD 60% 31:11. Spread Your Hot Ass in Class 4 Alexis
Texas, Allie Haze, Katie Summers, Anita Blue, Bella DellaMorte The Insatiable Miss Alexis Texas Sex Video Like Dislike Close.
Diarrhea, severe constipation, or worsening of bowel symptoms; trouble
swallowing; bruising, swelling, or pain where a Bentyl injection was
given; or. dehydration.
Dicyclomine HCl 10mg caps; 20mg tabs. Company: Various generic manufacturers.
Hyperacidity, GERD, and ulcers.