IIM टॉपर रह चुके इस युवक ने सब्जियां बेचने से शुरु किया था सफर, आज हो रहा करोड़ों का टर्नओवर

1244
IIM Topper Kaushalendra Singh of bihar Established Kaushalya Foundation

जैसा कि हम सब जानते है कि आज के दौर में लोग पढ़ाई के मामले में बहुत आगे पहुंच गए है। आज के समय में कंपटीशन बहुत बढ़ गया है। लोगों को बहुत प्रयास करने के बाद भी नौकरियां नही मिल पाती। हालाकि सरकार द्वारा हर साल कई नौकरियां उपलब्ध कराई जाती है। परंतु हमारे देश की आबादी भी बहुत जायदा है। और कंपटीशन का लेवल भी बढ़ गया है। जिसके कारण बहुत लोग पीछे रह जाते है। परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे नौकरी मिल जाती है। परंतु किसी कारण वश वह नौकरी नहीं करना चाहते। ऐसे में लोग अपने स्टार्टअप के बारे में सोचते है। क्योंकि लोगो को लगता है कि जितना वह नौकरी करके कमा रहे है। उतने में वह अपने कारोबार से भी कमा सकते है। तो वह अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अपना कारोबार शुरू करते है। और कुछ लोग तो नौकरी तक पहुंचने से पहले ही अपनी राह बदल लेते है। पढ़ाई करने के बाद ही अपने स्टार्टअप के बारे में सोचकर। अपना कारोबार शुरू कर देते है। क्योंकि उन्हे अपने कारोबार में जायदा फायदा दिखता है। आज हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स की जिनकी कहानी सुनकर आप लोग हैरान रह जाएंगे। एक ऐसा शख्स जिसने आईआईएम में टॉप करने के बाद भी अपने कारोबार के बारे में सोचा। आइए जानते हैं, विस्तार में इनकी कहानी।

**कौन है वह शख्स………

जिनकी कहानी आज हम जानने वाले हैं, उनका नाम है कौशलेंद्र सिंह। यह बिहार में नालंदा जिले के एक गांव के रहने वाले है। इन्होंने अपनी 5वी कक्षा तक की पढ़ाई अपने गांव से ही की। उसके बाद 12वी कक्षा की पढ़ाई पटना से पूरी की। जिसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री इन्होंने गुजरात से हासिल की है। जिसके बाद भी यह रुके नही। ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। आईआईएम कोई छोटी संस्था नही है। लोग एमबीए की डिग्री आईआईएम से ही हासिल करने की चाह रखते है। कहा जाता है कि वहां पर एडमिशन लेने के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जो कि इन्होंने कर दिखाया था। यह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। इन्हे पढ़ने का बहुत शौंक था।

यह भी पढ़ें:- गरीबों की हो सके मदद इसलिए हर रविवार को मुफ्त में बस चलाती है वकालत की यह छात्रा

*आईआईएम में किया था टॉप……..

जैसा कि हमने अभी पढ़ा कि कौशलेंद्र ने अहमदाबाद आईआईएम से एमबीए की डिग्री हासिल की। उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की और पूरे आईआईएम में टॉप किया था। बचपन से ही पढ़ाई में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जिसके कारण उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा अच्छी तरह ग्रहण की है। परंतु इन सबके बाद भी उन्होंने नौकरी करने का फैसला नही किया। आखिर यह सवाल सबके मन में उठता है कि उन्होंने ऐसा क्यू किया। क्योंकि आईआईएम में टॉप रहने के बाद उन्होंने नौकरी ढूंढने तक की भी कोई आवश्यकता नहीं थीं। उनके पास अपने आप अच्छी नौकरियों के ऑफर आते। परंतु फिर भी उन्होंने नौकरी नहीं की और अपनी पूरी राह बदल कर अपना कारोबार करने का विचार बनाया।

*क्यू नही की नौकरी???…….

कौशलेंद्र की कहानी जानकर हर किसी के मन में यह सवाल उठता ही हैं की आखिरकार क्यू पढ़ाई में इतना अच्छा होने के बाद भी उन्होंने नौकरी न करने का फैसला किया। आप सब लोग कौशलेंद्र की सोच सुनकर हैरान रह जाएंगे और उनसे प्रेरित भी होंगे। आज भी हमारे देश में कुछ महान व्यक्ति है जो कि सिर्फ अपने बारे में न सोचकर पूरे देश की जनता के बारे में सोचना पसंद करते है। कौशलेंद्र की भी सोच कुछ इसी प्रकार की थी। बिहार में मजदूरी करने वाले लोगो के लिए काम बहुत हद्द तक कम हो गया था। कारखानों के बंद होने के कारण से रोज़गार खतम हो चुका हैं। उन्होंने इन सब विषयो पर विचार किया। और सोचा की क्यू न वह कुछ ऐसा शुरू करे जिससे लोगो को रोज़गार मिल सके। क्योंकि मजदूरी करने वाले लोगो के लिए उनकी रोजी रोटी कमाने का जरिया ही मजदूरी होता है। और अगर वही खतम हो जायेगी तो वह सब अपनी रोजी रोटी केसे कमाएंगे। यह सब सोचते हुए उन्होंने नौकरी न करने का विचार बनाया।

यह भी पढ़ें:- कूली के बेटे ने इडली-डोसा बेचकर खड़ी कर दी 100 करोड़ की कम्पनी, कई लोगों को रोजगार से भी जोड़ा

*खुद के कारोबार की शुरुवात…….

लोगो को रोजगार देने के बारे में सोचकर वह अपने राज्य बिहार में लौट आएं और आकार उन्होंने वहां सब्जी की दुकान खोलकर अपने कारोबार की शुरुवात की। जब उन्होंने इस कारोबार की शुरुवात की थी तब उन्हे एक बार भी यह महसूस नहीं हुआ कि वह अपनी जिंदगी में क्या कर रहे है। इतना अच्छा पढ़ लिखकर नौकरी करने के बजाए सब्जियों की दुकान खोलकर बैठे है। उन्हे लोगो को रोज़गार देना था। जिसके लिए उन्हे कही से तो शुरुवात करनी ही पड़ती। उन्हे आज भी याद है कि सब्जी की दुकान लगाने से उन्हे पहले दिन केवल 22 रुपए की कमाई हुई थी। जिसके बाद भी वह उस काम में मेहनत करते गए। और कुछ समय बाद खुद की कंपनी की शुरुवात करदी।

*खुद की कंपनी…………

कौशलेंद्र ने आखिरकार कड़ी मेहनत करके कुछ समय बाद अपनी कंपनी की शुरुवात करदी। जिसके माध्यम से उन्होंने कई लोगो को रोज़गार भी दिया। वह इस कंपनी में किसानों से सब्जियां खरीद कर बाहर बाजार में बेचते थें। जिससे उन्हे मुनाफा होता था। देखते ही देखते इनकी कंपनी तरक्की की ऊंचाइयों को चुने लगी। इन्होंने अपनी कंपनी में लगभग 85 लोगो को रोज़गार प्रदान किया। और आज इनकी कंपनी का टर्नओवर लगभग 5 करोड़ है। जो कि कोई छोटी बात नही है। एक छोटी सी दुकान से शुरुवात करना कौशलेंद्र के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था। और वो भी तब जब उन्हे इन सब चीजों की कोई जरूरत भी नहीं थी।वह चाहते तो अच्छी खासी नौकरी कर सकते थे। जिसमे उन्हे इतनी मेहनत नही करनी पड़ती पर उन्होंने लोगो के बारे में सोचा और अपनी जिंदगी का एहम फैसला उनके हित में कर डाला। हम सभी को कौशलेंद्र जैसे लोगो से प्रेरित होना चाहिए। जहा लोग आज कल केवल अपने बारे में सोचते है और अपने भले के लिए कुछ भी कर देते है। वही कौशलेंद्र जैसे लोग अपने बार में न सोचकर दूसरे लोगो के बारे में सोचते है। हमे भी दूसरो के बारे में सोचना चाहिए और हमेशा उनकी मदद करनी चाहिए।

60 COMMENTS

  1. I just could not depart your web site before suggesting that I extremely enjoyed the standard information a person provide for your visitors? Is gonna be back often in order to check up on new posts

  2. I have been looking for articles on these topics for a long time. safetoto I don’t know how grateful you are for posting on this topic. Thank you for the numerous articles on this site, I will subscribe to those links in my bookmarks and visit them often. Have a nice day

  3. Magnificent beat ! I would like to apprentice while you amend your site, how could i subscribe for a blog website? The account aided me a acceptable deal. I had been tiny bit acquainted of this your broadcast provided bright clear concept

  4. Fantastic goods from you, man. I have be aware your stuff previous to and you’re just extremely fantastic. I actually like what you’ve acquired here, really like what you’re saying and the best way wherein you are saying it. You are making it entertaining and you still care for to keep it sensible. I can not wait to learn far more from you. This is really a terrific site.

  5. XXX videos meme emme extremely difficult to find, but porn site editor
    did their best and collected 161 HD video. But fortunately, you don’t have
    to search for long for the desired video. Below are the best porn videos
    with meme emme in high quality. Only with us you can see wild sex
    where the plot has meme emme. Moreover, you have the choice in what quality
    to watch your favorite sex video.

  6. A lot of of what you articulate happens to be astonishingly legitimate and that makes me ponder the reason why I had not looked at this in this light before. This piece really did switch the light on for me as far as this issue goes. But at this time there is actually one particular issue I am not really too comfortable with and whilst I make an effort to reconcile that with the actual central theme of the issue, permit me observe what all the rest of the visitors have to say.Very well done.

  7. I don’t even understand how I ended up here, however I believed this put up used to be good. I do not recognise who you might be but certainly you’re going to a well-known blogger when you are not already 😉 Cheers!

  8. Furthermore, recent studies have supported the notion that MΦs contribute to β cell regeneration after several types of injury, including surgically induced pancreatitis 11 and diphtheria toxin DT mediated apoptosis 12 buy zithromax without prescription Other danger factors can embody having certain infections or illnesses of the pancreas Glucose is an important nutrient that provides energy for the right functioning of the body cells However, glucose can not enter the cells alone and desires insulin to assist in its transport into the cells Without insulin, the cells turn out to be starved of glucose energy regardless of the presence of abundant glucose in the bloodstream In sure types of diabetes, the cells lack of ability to make the most of glucose offers rise to the ironic state of affairs of starvation in the midst of a lot

  9. Good day very nice web site!! Guy .. Excellent .. Wonderful .. I’ll bookmark your website and take the feeds additionally…I’m satisfied to search out numerous helpful info here in the put up, we’d like work out extra strategies in this regard, thank you for sharing. . . . . .

  10. The crowd was speechless, high blood pressure pain relief medication Since then, the nickname of the vampire Rogge has spread like wildfire tadalafil cialis You run the risk of losing the benefits you toiled so hard to achieve during your cycle, rendering the entire process all but pointless and money

  11. Awesome blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A design like yours with a few simple adjustements would really make my blog stand out. Please let me know where you got your design. Appreciate it

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here